जानवर की तरह पीटता है पति, थाने से भगा दे रही पुलिस, वीडियो बनाकर विवाहिता ने CM योगी से लगाई गुहार
- पति जानवरों की तरह पीटता है। शिकायत करने पर थाने से पुलिस बेइज्जत कर भगा देती है। पति और पुलिस प्रताड़ना की शिकार हमीरपुर की एक विवाहिता ने रोते हुए एक मिनट 27 सेकेंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। वह सीएम योगी से इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रही है।
पति जानवरों की तरह पीटता है। शिकायत करने पर थाने से पुलिस बेइज्जत कर भगा देती है। पति और पुलिस प्रताड़ना की शिकार हमीरपुर की एक विवाहिता ने रोते हुए एक मिनट 27 सेकेंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। वह सीएम योगी से इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रही है। राज्य महिला आयोग को लिखा गया पत्र भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला ने पुलिस पर शिकायत करने पर थाने से बेइज्जत कर भगाने और एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो और पत्र की पुष्टि नहीं करता है।
भरुआ सुमेरपुर कस्बे के गुटखा फैक्ट्री के पास रहने वाली उमा साहू नाम की महिला के ट्वीटर हैंडल से वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महिला दर्द से कराहते हुए पति पर जानवरों की तरह पीटने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी बाबा से इंसाफ की गुहार लगा रही है। वह कह रही है कि यदि उसकी मौत हो जाए तो उसके पति और उसकी मां (सास) को न छोड़ा जाए।
वीडियो के साथ महिला का राज्य महिला आयोग को लिखा गया पत्र भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला ने सुमेरपुर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पांच अगस्त को पति ने उसे बुरी तरह मारापीटा। वह थाने पहुंची तो पुलिस ने बेइज्जत कर भगा दिया। पुलिस ने सुमेरपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही मदद करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।