
यूपी के प्राइमरी स्कूलों में नौ से 31 अक्टूबर तक जमीनी हकीकत की होगी जांच, शेड्यूल तय
संक्षेप: यह आदेश महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि नौ अक्तूबर को आजमगढ़ मंडल, 13 अक्तूबर को सहारनपुर, 14 को वाराणसी, 15 को मेरठ, 16 को देवीपाटन, 17 को आगरा, 27को अलीगढ़, 29 को मुरादाबाद, 30 को बस्ती और 31 अक्तूबर को अयोध्या मंडल के जिलों की समीक्षा की जाएगी।
UP Primary Schools News: परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति और विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जांची जाएगी। महानिदेशालय में नौ से 31 अक्तूबर तक समीक्षा की जाएगी। हर दिन अलग-अलग मंडलों की समीक्षा होगी। विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शिथिलता बरत रहे शिक्षाधिकारियों से जवाब-तलब होगा।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से जारी आदेश के अनुसार नौ अक्तूबर को आजमगढ़ मंडल के जिलों की समीक्षा होगी। 13 अक्तूबर को सहारनपुर, 14 को वाराणसी, 15 को मेरठ, 16 को देवीपाटन, 17 को आगरा, 27को अलीगढ़, 29 को मुरादाबाद, 30 को बस्ती और 31 अक्तूबर को अयोध्या मंडल के जिलों की समीक्षा की जाएगी।
गोरखपुर में डीएम का आदेश-किसी स्कूल के ऊपर से न गुजरे हाईटेंशन तार
वहीं गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सोमवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद में किसी भी आवासीय भवन या विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन तार नहीं गुजरना चाहिए। लापरवाही हुई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024 और 2025 के बिजनेस प्लान को लेकर जितने भी कार्य लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन विकास कार्यों के प्रगति से संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं। विभागीय कार्यों की फीडरवार समीक्षा सभी अधिशासी अभियंता अपने स्तर से करें और जहां भी कार्य में शिथिलता व लापरवाही दिखे वहां संबंधित को आगाह करें और अग्रिम समीक्षा में यदि प्रगति में सुधार न हो तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवगत भी कराएं। जिलाधिकारी ने बैठक में लाइन लास, विद्युत आपूर्ति, क्षमतावृद्वि आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए समयबद्ध और नियमानुसार कार्य करें, लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





