ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ पैर कटा
आरपीएफ जवानों ने अस्पताल में भर्ती करायाआरपीएफ जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का एक युवक...

हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का एक युवक सन्तकबीरनगर जिले के मगहर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ पैर कट गया, आरपीएफ जवानों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
थाना क्षेत्र के जबरेला निवासी रामशब्द उम्र 40 वर्ष ख़लीलाबाद मजदूरी करने जाते हैं, रविवार को वह ख़लीलाबाद गए थे, वापस आते समय मगहर रेलवे लाइन पर ट्रेन के चपेट में आ गए। जिससे उनका एक हाथ और एक पैर गम्भीर रूप से कट गया, ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवानों ने उन्हें गम्भीर अवस्था में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।