ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरक्षनगरी के 2.46 लाख परिवारों को मुफ्त गैस देगी योगी सरकार

गोरक्षनगरी के 2.46 लाख परिवारों को मुफ्त गैस देगी योगी सरकार

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई सरकार के होली के...

गोरक्षनगरी के 2.46 लाख परिवारों को मुफ्त गैस देगी योगी सरकार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 14 Mar 2022 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई सरकार के होली के बाद काम-काज संभालने के आसार हैं। इस बीच भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में लोगों से किए वादे को पूरा करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सबसे पहला तोहफा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलने जा रहा है। गोरक्षनगरी के 2.46 लाख उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली पर मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार तक प्रदेश सरकार की तरफ से निर्देश जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर एक-एक मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा किया है। 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित हुआ है। गोरखपुर में 19 मार्च को होली मनाई जाएगी। अब ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार को सबसे पहला वादा गरीब लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराना है। उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में रसोई गैस कनेक्शन का वितरण अभी जारी है। ऐसे में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। सरकार की इस घोषणा को देखते हुए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में भी काफी उत्साह है। काफी संख्या में लाभार्थियों ने गैस रिफिल कराने के लिए बुकिंग कराई है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि हर दिन लाभार्थी निशुल्क रसोई गैस के बारे में पूछ रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े