ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबिजली के लिए परेशान लोगों ने उपकेंद्र के सामने किया यज्ञ

बिजली के लिए परेशान लोगों ने उपकेंद्र के सामने किया यज्ञ

बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोग आंदोलन के साथ ही यज्ञ भी करने लगे हैं। सलेमपुर में विद्युत उपकेंद्र के सामने बुधवार को लोगों ने यज्ञ कर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों...

बिजली के लिए परेशान लोगों ने उपकेंद्र के सामने किया यज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 20 Sep 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोग आंदोलन के साथ ही यज्ञ भी करने लगे हैं। सलेमपुर में विद्युत उपकेंद्र के सामने बुधवार को लोगों ने यज्ञ कर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की।  पिछले एक पखवारे से बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। बिजली आने का कोई समय ही नहीं रह गया है। इससे लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन देकर थक चुके सलेमपुर के लोगों ने बुधवार को अपने विरोध का तरीका बदलते हुए अधिकारियों की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया। यज्ञ करने वालों में सोनू जायसवाल ,सचिन वर्मा,अंकित पाण्डेय,सूरज द्विवेदी,भास्कर द्विवेदी,बलबीर यादव,वाचस्पति त्रिपाठी,दीपक मिश्रा,पवन मिश्र,अंकित सिंह माही,आशुतोष पाण्डेय,प्रतीक तिवारी,राजीव मिश्र,अमन मिश्र बिट्टू,ब्रह्मचारी चौबे,नायाब सिद्दीकी,अमन मिश्र,सतीश पाण्डेय गुडलक आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें