स्तनपान नवजात शिशुओं के लिए सबसे जरूरी
Gorakhpur News - गोरखपुर के शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में विश्व स्तनपान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. डीके सिंह, डॉ. एमके गुप्ता, और डॉ. प्रमुद नायक ने स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी दी।...

गोरखपुर। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में विश्व स्तनपान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिंह, डॉ. एमके गुप्ता, डॉ. प्रमुद नायक के साथ-साथ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. शिवशंकर शाही, निर्देशिका डॉ. सीमा शाही, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रतीक शाही, डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. शिल्पा सिंह मरीजों और उनके परिजनों, माताओं और बहनों को स्तनपान के बारे में बताया। डॉ. प्रमोद नायक ने बताया कि स्तनपान करने से बच्चे का मानसिक, शारीरिक सामाजिक हर तरह का विकास होता है। डॉ. शिवशंकर शाही ने बताया कि स्तनपान इतना जरूरी है कि अगर बच्चा बहुत सीरियस है और एनआईसी में भी भर्ती है तो इसे ब्रेस्ट मिल उपलब्ध कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




