ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजेम पोर्टल की तकनीकी बारीकियों पर कार्यशाला कल

जेम पोर्टल की तकनीकी बारीकियों पर कार्यशाला कल

गोरखपुर के उद्योग उपायुक्त कार्यालय में मिलेगा उद्यमियों को प्रशिक्षण 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3...

जेम पोर्टल की तकनीकी बारीकियों पर कार्यशाला कल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Sep 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

प्रदेश सरकार जेम पोर्टल से खरीद को और बढ़ावा देगी। उद्योग विभाग की तरफ से उद्यमियों को प्रशिक्षित करने के लिए 3 सितंबर को उद्योग उपायुक्त के कार्यालय में कार्यशाला आयोजित होगी। सभी सरकारी विभागों में अनिवार्यतः गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल के जरिये 20 प्रतिशत खरीदारी एमएसएमई यूनिट से करनी होती है। इसके लिए सामान की आपूर्ति करने वाली फर्म या यूनिट को जेम पोर्टल पर अपने उत्पाद का पंजीकरण कराना होता है। पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद उत्पाद की आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग में ऑनलाइन बोली लगती है। पिछले माह गोरखपुर में अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल के साथ उद्यमियों की बैठक में यह बात सामने आई कि कतिपय तकनीकी दिक्कतों के चलते कई छोटे उद्यमी जेम पोर्टल से सरकारी विभागों में अपने उत्पाद की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जेम पोर्टल का सही उपयोग करने के लिए उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उद्यमियों को प्रेरित करने के साथ ही उद्योग विभाग को भी जरूरी निर्देश दिए थे। जेम पोर्टल का उपयोग करने के लिए उद्यमियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने को इसी कड़ी में 3 सितम्बर को कार्यशाला आयोजित होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें