Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरwoman who gave shelter to jamaaties died due to heart attack in Kushinagar

हार्ट अटैक से हुई थी जमातियों को शरण देने वाली महिला की मौत

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पटेहरा बुजुर्ग गांव की शकीरुन्निशा की मौत हार्ट अटैक व शुगर से हुई थी। वह कोरोना संक्रमण से दूर थी। महिला के घर में ही असोम के जमातियों को शरण दी गयी थी।...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Sat, 18 April 2020 04:41 PM
share Share

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पटेहरा बुजुर्ग गांव की शकीरुन्निशा की मौत हार्ट अटैक व शुगर से हुई थी। वह कोरोना संक्रमण से दूर थी। महिला के घर में ही असोम के जमातियों को शरण दी गयी थी। शुक्रवार को इस महिला की मौत के बाद एहतियातन डीएम ने पोस्टमार्टम कराने  के निर्देश दिए थे ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके। इसके अलावा शुक्रवार को भेजे गए पांच अन्य कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

पटेहरा बुजुर्ग की 55 वर्षीय शकीरुन्निशा की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। इसके घर से बीते 6 अप्रैल को असोम के तीन जमातियों को पकडा़ गया था। जमातियों की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी थी। इस मामले में असोम के जमातियों समेत शरणदाता के रूप में शकीरुन्निशा व उसके पति पर भी केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को महिला की मौत की सूचना आने पर हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग व नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि महिला की मौत हार्ट अटैक व शुगर से हुई थी। सभी अन्य संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अन्य पांच लोग ऐसे थे, जिनमें कोरोना संदिग्ध लक्षण मिले थे। इन सभी की सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेजा गया था। सभी की रिपोर्ट शनिवार को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें