ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसीएम साहब! 5 जून को बेटी की बारात आएगी, घर की जमीन पर कर रहे जबरन कब्जा

सीएम साहब! 5 जून को बेटी की बारात आएगी, घर की जमीन पर कर रहे जबरन कब्जा

‘5 जून को हमारी बेटी की शादी है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने 29 जून से ही हमारी जमीन पर कब्जा कर जबरन रास्ता बनाने के लिए हमलावर हैं, खोराबार पुलिस भी शिकायत देने पर समझौता का दबाव हम पर ही बना रही...

सीएम साहब! 5 जून को बेटी की बारात आएगी, घर की जमीन पर कर रहे जबरन कब्जा
Center,GorakhpurWed, 31 May 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

‘5 जून को हमारी बेटी की शादी है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने 29 जून से ही हमारी जमीन पर कब्जा कर जबरन रास्ता बनाने के लिए हमलावर हैं, खोराबार पुलिस भी शिकायत देने पर समझौता का दबाव हम पर ही बना रही है। कृपया हमें न्याय दिलाए। खोराबार थाना क्षेत्र के गांव बड़का पथरा से आई पानमति पत्नी दीपचंद अपनी दो देवरानियों के साथ गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का शिकायती पत्र लिए बिलख रही थी। अनुसूचित जाति की निवासी पानमति पत्नी दीपचंद, मंजू पत्नी राजकुमार और भानमति पत्नी रामचंदर ने बताया कि उनका परिवार मजदूरी की जीवन यापन करता है। उनके परिवार में बेटी मुनक्का उर्फ सपना की बारात 5 जून को आनी है। 29 जून को अचानक उन्होंने उनके घर के सामने से रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया, प्रतिरोध करने पर जम कर पथराव किया। दरवाजे पर लगा हैंडपम्प तोड़ दिए। घर में पड़ी साइकिल को भी बाहर निकाल कर आरोपियों ने तोड़ दिया। घर को भी क्षति पहुंचाई। पथराव के कारण पानमति के ससुर बुद्धू, दो साल की बेटी आंचल और भानमति को चोट भी आई। पानमति ने बताया कि उन्होंने किसी तरह 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के सामने भी पिछड़ी जाति के विपक्षी लोग हमलावर रहे। पुलिस वाले भी समझौता करने की बात कह लौट गए। उसके बाद पुन: मंगलवार की सुबह भी उन्होंने हंगामा किया। बुधवार को परिवार के सभी सदस्यों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंची पानमति एवं परिजनों की शिकायत सुनने के पश्चात द्वारिका तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को शिकायत भिजवाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें