सीवान से गोरखपुर आ रही सवारी गाड़ी एक महिला की कट कर मौत हो गई। ट्रैक पर काफी देर तक शव पड़ने रहने ट्रेन लेट होने के कारण रेल प्रशासन ने ट्रेन के गार्ड विशाल कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इस घटना के कारण ट्रेनों का आवागमन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। डेढ़ घंटे शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया तब जाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया।
रोजाना की तरह बुधवार को सीवान की ओर से आ रही 55075 सवारी गाड़ी से पिपराईच रेलवे गेट सं 7 ई के पास सुबह पहुंची थी कि इसी दौरान ट्रैक पार कर रही एक महिला टे्रन की चपेट में आ गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने कंट्रोल को तो सूचना दे दी लेकिन आगे की कोई कार्रवाई नहीं की। सूचना देर से मिलने के कारण थाने को मेमों भेजने और ट्रैक साफ कराने मे लगभग डेढ़ घण्टे का वक्त लग गया। इस दौरान बोदरवार में मालगाड़ी और उनौला मे डेमू 55056 लगभग डेढ़ घण्टे खड़ी रही। इस पूरे प्रकरण में रेल प्रशासन ने ट्रेन के गार्ड को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अगली स्टोरी