Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWitness Threatened in 2010 Murder Case of Kanhaiya Lal in Gorakhpur

मुकदमे में सुलह को लेकर माफिया के गुर्गे दे रहे धमकी

Gorakhpur News - गोरखपुर में 2010 में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में गवाहों को लगातार धमकी मिल रही है। मृतक की बेटी स्नेहलता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि आरोपितों के गुर्गे उसे गवाही से पीछे हटने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 20 Aug 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमे में सुलह को लेकर माफिया के गुर्गे दे रहे धमकी

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जंगल तुलसीराम, बिछिया इलाके में 2010 में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में गवाहों को धमकी मिल रही है। मृतक की बेटी और केस की अहम गवाह स्नेहलता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि आरोपितों के गुर्गे लगातार उसे धमका रहे हैं कि यदि वह गवाही से पीछे नहीं हटी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। हत्या के मुकदमे में यूपी के माफिया सूची में शामिल सुधीर सिंह समेत पांच लोग आरोपित हैं। छह जून 2010 को कन्हैया लाल की भूमि पर कब्जे के विवाद में हत्या कर दी गई थी।

शाहपुर पुलिस ने मृतक के बेटे धीरज कुमार की तहरीर पर ओमप्रकाश यादव, केएन सिंह, सुधीर सिंह, गोपाल चौधरी और रमाशंकर पासवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इस केस में कन्हैया लाल की बेटी स्नेहलता चश्मदीद गवाह है। 13 अगस्त को न्यायालय में दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र में स्नेहलता ने लिखा है कि आरोपितों की तरफ से न केवल डराया-धमकाया जा रहा है, बल्कि बयान बदलने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है। आरोपियों की ओर से यह साफ संदेश दिया गया है कि अगर उसने गवाही दी तो उसे और उसके परिवार को गंभीर नुकसान झेलना पड़ेगा। इस मामले में आरोपित सुधीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार की 62 माफिया की सूची में शामिल है। उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हाल ही में खजनी थाने में हत्या की कोशिश के मामले में जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तब उसने लखनऊ में सरेंडर किया था। इस वजह से गवाहों पर दबाव का मामला और भी गंभीर माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।