पौध आधारित भोजन स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए बेहतर
Gorakhpur News - वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज में फूड-प्लैनेट-हेल्थ विषय पर एक वेबीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमित गुप्ता ने कहा कि यह वेबीनार विद्यार्थियों को पर्यावरण-हितैषी और...

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा निजी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को फूड-प्लैनेट-हेल्थ विषय पर एक वेबीबार किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुमित गुप्ता ने कहा कि आज का वेबीनार विद्यार्थियों के लिए एक पर्यावरण-हितैषी, स्वास्थ्यवर्धक एवं मानवीय भोजन पद्धति अपनाने में बड़ा मददगार होगा। अभिषेक दुबे ने वेबिनार के विषय पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौध आधारित वीगन भोजन को अपनाकर पर्यावरण, अपने स्वास्थ्य तथा प्राणियों को बचाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदारी भरा उपभोग आज संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों में से एक है और इसपर कार्य करना हम सबकी प्राथमिकता होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।