Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVoting for RWA Formation in Gorakhpur s Lohia Residential Scheme on Sunday

लोहिया आवासीय योजना में आरडब्ल्यूए चुनाव के लिए मतदान आज

Gorakhpur News - गोरखपुर में लोहिया आवासीय योजना के फेज-प्रथम और द्वितीय में आरडब्लूए गठन के लिए मतदान रविवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होगा। परिणाम तीन बजे घोषित किए जाएंगे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 28 Dec 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। लोहिया आवासीय योजना फेज-प्रथम और द्वितीय में आरडब्लूए गठन के लिए रविवार को मतदान होगा। मतदान लोहिया आवासीय के परिसर में रविवार की सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होगा। मतदान के बाद तीन बजे से परिणाम घोषित किया जाएगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर चार मतदान टीमें गठित की गई है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पर्यवेक्षक के रूप में मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह को निर्वाचन अधिकारी, राज बहादुर सिंह एवं वीके शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी के पद पर नामित किया है। इसके अलावा चार मतदान पार्टिया गठित की गई हैं। मतदान दल प्रथम में पीठासीन अधिकारी अवर अभियंता प्रवीण कुमार गुप्ता, मतदान दल द्वितीय में पीठासीन अधिकारी अवर अभियंता आज्ञाराम वर्मा, मतदान तृतीय में पीठासीन अधिकारी अवर अभियंता रमापति वर्मा और मतदान दल चतुर्थ में सहायक सम्पत्ति अधिकारी यशवंत सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आरडब्ल्यूए चुनाव में मतदान के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से किसी एक साथ मतदान स्थल ब्लाक संख्या एक पर उपस्थित होकर मतदान सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें