Violent Dispute Over Water Tap in Campierganj Village Leaves Three Injured पुरानी रंजिश में मारपीट, आठ के खिलाफ केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolent Dispute Over Water Tap in Campierganj Village Leaves Three Injured

पुरानी रंजिश में मारपीट, आठ के खिलाफ केस

Gorakhpur News - कैंपियरगंज के दुबौली गांव में पानी की टोंटी बंद करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 8 Sep 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में मारपीट, आठ के खिलाफ केस

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के दुबौली गांव में टोंटी का पानी बंद करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में संजय निषाद के घर के बगल में पानी की टोंटी लगी है। टोंटी खुली थी और पानी गिर रहा था। संजय की मां आरती देवी टोंटी बंद करने गई तो गांव की पूजा, रविता, सुमन, राजेश पूर्व के विवाद को लेकर मारने पीटने लगे।

आरोप है कि बहू शीला देवी बचाने गई तो धर्मेन्द्र की पत्नी पूजा गाली गलौज करते हुए हंसिया से कान पर वार कर दिया। चिल्लाने पर उसके पक्ष के कांती, विजय भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में लाठी, डंडा, हसिया से मारपीट हो गई। गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने शीला देवी की तहरीर पर पूजा, सुमन, रविता, राजेश तथा पूजा देवी की तहरीर पर संजय, शीला, कांती, विजय आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।