राशन लेने के दौरान कोटेदार पक्ष व ग्रामीणों में मारपीट, कई घायल
Gorakhpur News - चौरीचौरा के बिलारी बड़ी में गुरुवार को कोटे की दुकान पर राशन वितरण को लेकर विवाद हुआ। दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दोनों को चोटें आईं। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि कोटेदार ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बिलारी बड़ी में गुरुवार को कोटे की दुकान पर विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई है। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह कोटे की दुकान पर राशन लेने गया था। कोटेदार लाइन में लगने के बाद राशन देने मना कर दिया। जब कारण पूछा तो कोटेदार और उसका पुत्र जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे। वहीं दूसरे पक्ष से कोटेदार ने भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व धमकी देने का आरोप लगाया।
पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




