घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के तीन आरोपित गिरफ्तार
Gorakhpur News - - गुलरिहा इलाके में हुई थी घटना, 23 लोगों पर दर्ज किया गया है केस क मनबढ़ो ने हाकी डंडा व रॉड लेकर मोगलहा स्थित एक मकान में जमकर तोड़फोड़ किए थे,मामले

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र में बुधवार की रात बाइक मांगने के विवाद में करीब दो दर्जन से अधिक मनबढ़ो ने हाकी डंडा व रॉड लेकर मोगलहा स्थित एक मकान में जमकर तोड़फोड़ किए थे,मामले में गुलरिहा पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुनीत यादव राणा अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट का काम करता है। करीब एक माह पहले राप्ती नगर फेज 4 निवासी उत्कर्ष राव ने किसी लेन देन को लेकर पुनीत की बाइक ले ली थी। पुनीत बार-बार अपनी बाइक मांग रहा था, बाइक वापस करने के लिए उत्कर्ष ने शाहपुर क्षेत्र के रेलविहार चौराहे पर आठ बजे बुलाया था। बाइक लेने पुनीत यादव अपने साथी आलोक चौधरी व तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचा तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया,जिसपर पुनीत यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उत्कर्ष और आदित्य यादव की पिटाई कर दी।
मारपीट का बदला लेने के लिए एक घंटे बाद दो दर्जन से अधिक मनबढ़ युवकों ने मोगलहा निवासी आलोक चौधरी के घर पहुंच गए और दरवाजा तोड़ने लगे,मनबढ़ो ने गेट के अंदर घुसकर हॉकी,रॉड व डंडे दरवाजे पर पीटने लगे, अंदर से दरवाजा बंद देख कार का शीशा तोड़ते हुए गमला आदि रखे सामनों में जमकर तोड़फोड़ की थी। गुलरिहा पुलिस तीन आरोपितों उत्कर्ष पुत्र केतन निवासी करीमनगर, प्रिंस यादव पुत्र दिलीप यादव व अनन्त मल्ल पुत्र संजय मल्ल निवासी रामजनकी नगर को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।