ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर लो-वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने एक्सईन दफ्तर पर हंगामा किया

लो-वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने एक्सईन दफ्तर पर हंगामा किया

पतरा फीडर से बिजली मिलने में हो रही समस्या व लो वोल्टेज से परेशान हरसेवकपुर नंबर दो सहित चार गांवों के ग्रामीण शुक्रवार को मोहद्दीपुर एक्सईएन दफ्तर पर पहुंच कर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने विद्युत...


लो-वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने एक्सईन दफ्तर पर हंगामा किया
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 25 Aug 2018 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरा फीडर से बिजली मिलने में हो रही समस्या व लो वोल्टेज से परेशान हरसेवकपुर नंबर दो सहित चार गांवों के ग्रामीण शुक्रवार को मोहद्दीपुर एक्सईएन दफ्तर पर पहुंच कर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता दफ्तर के के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने इलाके की बिजली आपूर्ति पहले की तरह पादरी बाजार फीडर से करने की मांग की।

जमुनहिया टोला 10 साल से भी ज्यादा समय से पादरी बाजार फीडर से जुड़ा था। पिछले दिनों इसे जंगल तिकोनिया में बने नए उपकेंद्र से जोड़ा गया, जेई व एसडीओ ने चार दिन पहले अचानक पतरा फीडर से छोटी जमुनहीया, बड़ी जमुनहीया, दहला व हैदरगंज के उपभोक्ताओं को जोड़ दिया । इसके बाद से ही इलाके में कम बिजली मिलने और लो वोल्टेज की समस्या हो गई। समस्या बढऩे पर उपभोक्ताओं ने अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को ग्रामीणों ने रास्ता जाम व विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को चेतावनी दी। शुक्रवार को एक्सइएन दफ्तर पर पहुंच कर विरोध दर्ज कराए। एक्सईएन ने जल्दी आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन करने वालों में हरसेवकपुर नंबर दो के ग्राम प्रधान दुर्गेश निषाद, कांग्रेस नेता राणा राहुल सिंह, बुद्धिराम निषाद, गंगा निषाद, मनोज गौड़, दीपक गौड़, राधेश्याम, जयश्री, मुस्ताक अहमद, मुनीम चौधरी, गोलू चौधरी, शिवचरन निषाद, गुलाब निषाद, योगेंद्र गुप्ता, सूरज प्रजापति, सुजीत, अविनाश चौधरी, राजेश निषाद, अभिषेक निषाद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें