Villagers in Gorakhpur Struggle for Road Repair for 10 Years टूटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण परेशान, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVillagers in Gorakhpur Struggle for Road Repair for 10 Years

टूटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण परेशान

Gorakhpur News - गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा नौवा अव्वल के ग्रामीण पिछले 10 वर्षों से टूटी सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें बरसात में कीचड़ और सूखे में धूल का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 23 June 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
टूटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण परेशान

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा नौवा अव्वल के ग्रामीण पिछले 10 वर्षों से टूटी सड़क की मरम्मत के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मलौनी संपर्क बांध से नौवा अव्वल टोला तक जाने वाली यह सड़क खस्ताहाल है। सड़क पर खर-पतवार उग आए हैं। कई जगह कब्जा भी कर लिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दशक पहले खड़ंजा सड़क का निर्माण हुआ था। तब से लेकर अब तक न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही किसी अधिकारी ने निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बीडीओ खोराबार आसिफ अखलाक और एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

निक्कू, स्वामीनाथ, रामधारी और तप्पेलाल का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के कारण बरसात में कीचड़ और फिसलन से चलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, सूखे समय में धूल और गड्ढों से जूझना पड़ता है। टोले के अंदर तक जाने वाली इस सड़क पर कई लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है, जिससे रास्ता और संकरा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस संबंध में एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अभी सड़क को देखा नहीं गया है। जल्द ही मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।