गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और गुजरात जीते
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4

गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 10-10 ओवरों की टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन चार मैच खेले गए। इन मैचों में गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
मंगलवार को पहला मैच वाराणसी योद्धा और हैदराबाद के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 97 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 73 रन ही बना सकी। इस तरह वाराणसी ने 24 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच राजस्थान और अयोध्या किंग्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने 7 विकेट खोकर 71 रन बनाए। अयोध्या किंग्स ने 9.2 ओवरों में 3 विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीसरा मैच मराठा लायंस और गोरखपुर के बीच खेला गया। मराठा लायंस ने 9 विकेट पर 58 रन बनाए। गोरखपुर ने 9.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। चौथा मैच गुजरात ग्लैडिएटर और हैदराबाद के बीच खेला गया। गुजरात ने मैच में 89 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 67 रनों पर ही सिमट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।