750 करोड़ से 17 मोहल्लों में होगा सीवर नेटवर्क का विस्तार
Gorakhpur News - राजीव दत्त पाण्डेय गोरखपुर। गोड़धोइया नाला के कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के
राजीव दत्त पाण्डेय गोरखपुर। गोड़धोइया नाला के कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय ने 749.86 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है। योजना के तहत गोरखपुर महानगर के 17 मोहल्लों में सीवर नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इससे करीब 1.95 लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। 342.19 किलोमीटर लम्बाई में सीवर लाइन डालने के बाद 43604 घरों को जोड़ा जाएगा। इन घरों को सेप्टिक टैंक से छुटकारा मिल जाएगा। सीवर लाइन के जरिए इन घरों से निकलने वाला सीवेज गोड़धोइया नाला परियोजना में निर्माणाधीन 38 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर लाया जाएगा।
यहां ट्रीट करने के बाद गोड़धोइया नाला के अंतिम प्रस्थान विन्दू पर डाला जाएगा। जहां से रामगढ़झील में जाकर मिलेगा। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल कहती हैं कि इस परियोजना से नालों में सीधे कचरा गिरने पर रोक लगेगी, जिससे जलजनित बीमारियों में कमी और शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। साथ ही गोड़धोइया नाला और रामगढ़झील की जलगुणवत्ता में भी सुधार आएगा। बनाए जाएंगे 02 एसपीएस, 1060 किलोवाट को सोलर प्लांट भी इस लाइन में दो स्थानों पर 37.50 एमएलडी 27 एमएलडी का सीवेज पम्पिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा 1060 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट भी इंस्टॉल किया जाएगा। ताकि बिजली का खर्च कम किया जा सके। ये 17 वार्ड होंगे लाभांवित बाबा राघव दास नगर आंशिंक, चरगांवा (आंशिक), अशोक नगर, शिवपुर आंशिक, तुलसीराम पश्चिमी, शहीद शिव सिंह क्षेत्री नगर, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल नगर, हरसेवकपुर आंशिक, विश्वकर्मापुरम बौलिया, शालिग्राम नगर आंशिक, लोहिया नगर, कृष्णानगर, शाहपुर, मैत्रीपुरम, शक्तिनगर, राम जानकीनगर और विष्णुपुरम वार्ड शामिल हैं। यह मेगा परियोजना जल प्रबंधन और शहरी स्वच्छता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद योजना के अमल में आने पर गोरखपुर के कई क्षेत्रों में दशकों पुरानी जल व सीवर संबंधी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




