ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबीरबल की खिचड़ी बना मेडिकल कॉलेज के छात्रों का दीक्षांत

बीरबल की खिचड़ी बना मेडिकल कॉलेज के छात्रों का दीक्षांत

बीआरडी मेडिकल कालेज में दीक्षांत समारोह बीरबल की खिचड़ी बन गया है। बीते एक साल में दो बार तारीख तय होने के बावजूद दीक्षांत नहीं हो सका। इस वर्ष अब दो शैक्षिक सत्र का एक साथ दीक्षांत कराने की योजना बन...

बीरबल की खिचड़ी बना मेडिकल कॉलेज के छात्रों का दीक्षांत
Center,GorakhpurFri, 02 Jun 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरडी मेडिकल कालेज में दीक्षांत समारोह बीरबल की खिचड़ी बन गया है। बीते एक साल में दो बार तारीख तय होने के बावजूद दीक्षांत नहीं हो सका। इस वर्ष अब दो शैक्षिक सत्र का एक साथ दीक्षांत कराने की योजना बन रही है। बीआरडी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस वर्ष 2010 बैच के छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए वर्ष 2016 के मई महीने में ही दीक्षांत कराने की योजना बनी। गायनी की विभागाध्यक्ष डॉ. रीना श्रीवास्तव को दीक्षांत कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। 16 मई 2016 को दीक्षांत तय हुआ। बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल की मंजूरी मिल गई। ऐन वक्त पर किसी कारण राज्यपाल का कार्यक्रम टल गया। इसके बाद तो दीक्षांत पर ग्रहण ही लग गया। दोबारा अक्तूबर में दीक्षांत कराने की योजना कालेज प्रशासन ने बनाई। एक बार फिर राज्यपाल के पास आमंत्रण भेजने की योजना बनी। चुनावी बयार में योजना परवान न चढ़ सकी। दिसंबर में भी कमेटी ने दीक्षांत कराने का विचार बनाया मगर वह भी योजना बनने तक ही सीमित होकर रह गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें