ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर की अविकसित कालोनियां भी होंगी रोशन, बिजली निगम ने शुरू की कवायद

गोरखपुर की अविकसित कालोनियां भी होंगी रोशन, बिजली निगम ने शुरू की कवायद

ऐसी अविकसित कालोनियां जो गोरखपुर विकास प्राधिकरण का हिस्सा नहीं बनी। अब उनमें भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिजली उपलब्ध कराएगा। इसके लिए बकायदा सर्वे शुरू करा दिया गया है। निगम इस कॉलोनियों में...

गोरखपुर की अविकसित कालोनियां भी होंगी रोशन, बिजली निगम ने शुरू की कवायद
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 16 Sep 2017 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐसी अविकसित कालोनियां जो गोरखपुर विकास प्राधिकरण का हिस्सा नहीं बनी। अब उनमें भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिजली उपलब्ध कराएगा। इसके लिए बकायदा सर्वे शुरू करा दिया गया है। निगम इस कॉलोनियों में सशर्त बिजली उपलब्ध कराएगा। शहर से सटे बाहरी इलाकों में लगातार कालोनियां बनती जा रही हैं। इन कालोनियों को विकास प्राधिकरण की अवैध कहता है। लेकिन यहां रहने वाले लोग बिजली को मूलभूत आवश्यकता बताते हुए लगातार कनेक्शन की मांग करते हैं। कई कालोनियों में लोग चोरी से बिजली जलाते हैं, इससे निगम को नुकसान होता है। अब निगम के अफसरों ने ऐसी कालोनियों में बिजली आपूर्ति देने पर विचार किया है। बिजली निगम अवकसित कालोनियों में बिजली देने के लिए सर्वे करा रहा है। इन कालोनियों में बिजली मिलेगी, लेकिन शर्त यह होगी कि पोल, तार और ट्रांसफार्मर का सारा खर्च यहां रहने वाले उपभोक्ताओं को देना होगा। किसी पर अधिक बोझ न पड़े इसके लिए प्लाट की साइज पर कालोनी वालों से रुपये लिए जाएंगे। यह रकम कितनी होगी सर्वेक्षण के बाद तय किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें