ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसड़क हादसे में दूध विक्रेता की मौत, दो युवक घायल 

सड़क हादसे में दूध विक्रेता की मौत, दो युवक घायल 

दूध बेचकर घर लौट रहे एक साइकिल सवार को सामने से आए बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में आस-पास के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सक ने...

सड़क हादसे में दूध विक्रेता की मौत, दो युवक घायल 
हिन्दुस्तान टीम, देवरियाWed, 10 Oct 2018 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दूध बेचकर घर लौट रहे एक साइकिल सवार को सामने से आए बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में आस-पास के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस पोस्टमार्टम हेतु शव को कब्जे में ले लिया। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रुप से घायल हैं। 

सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के महुअवां पाण्डेय निवासी धनंजय पाण्डेय (55) दूध बेच कर परिवार का भरण पोषण करते थे। हर रोज की तरह बुधवार की सुबह वह सलेमपुर दूध बेचने गए थे। वापस लौटते समय सलेमपुर-देवरिया मार्ग स्थित मनिहारी चौराहे पर अपने गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान देवरिया की तरफ आए बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। 

घटना में बाइक सवार दोंनों युवक सूरज श्रीवास्तव, निवासी टीचर कालोनी व सौरभ उर्फ गोल्डेन पाण्डेय पुत्र त्रिगुणा पाण्डेय, निवासी गुमटहीं, थाना सलेमपुर भी घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने गंभीर रुप से घायल धनंजय पाण्डेय को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों को जब मौत की खबर मिली तो वे बदहवास हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें