चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
सहजनवा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी पुलिस ने नौसढ़ क्षेत्र से...

सहजनवा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद।
गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी पुलिस ने नौसढ़ क्षेत्र से दो लोगों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह चोरी की बाइक है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ गीडा राकेश सिंह के नेतृत्व में नौसढ़ चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने नौसढ़ क्षेत्र में वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अतुल पाण्डेय पुत्र श्यामबिहारी पाण्डेय निवासी रामपुर थाना खजनी और पवन दूबे पुत्र अक्ष्यबर दूबे निवासी नौसढ़ थाना गीडा पुलिस को देखते ही भागने लगे। तत्परता दिखाते नौसढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हे पकड़ लिया, पुलिस ने उसके पास से एक बाइक बरामद कर जेल भेज दिया।
