ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरविदेश भेजने के नाम पर हड़पा ढ़ाई लाख

विदेश भेजने के नाम पर हड़पा ढ़ाई लाख

पीड़ित ने दस साल बाद दी थाने पर तहरीर पीड़ित ने दस साल बाद दी थाने पर तहरीर बड़हलगंज। हिन्दुस्तान संवाद विदेश भेजने के नाम पर बड़हलगंज क्षेत्र के एक...

विदेश भेजने के नाम पर हड़पा ढ़ाई लाख
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 26 Nov 2021 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हलगंज। हिन्दुस्तान संवाद

विदेश भेजने के नाम पर बड़हलगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपये हड़प लिया। पैसा लेने के बाद भी वह व्यक्ति न तो विदेश भेजा और न ही पैसा दे रहा है। परेशान पीड़ित ने घटना के करीब दस साल बाद बड़हलगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस को दिए तहरीर मे सिकरीगंज क्षेत्र के भेउसा उर्फ बनकटा गांव निवासी उमेश सिंह ने बताया कि बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मामखोर गांव निवासी वकील निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद एक मार्च 2011 को यूरोप भेजने के नाम पर मुझसे ढाई लाख रुपये लिए थे और मेरे साथ धोखाधड़ी कर टूरिस्ट बीजा देकर भेजा तो मुझे इरान से वापस कर दिया गया।

तभी से पैसा मागने पर वह टाल-मटोल कर हमे आश्वासन देकर परेशान कर रहा है। इस संबंध मे एसएसआई अश्विनी तिवारी का कहना था कि मामला दस साल पुराना है। तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें