ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअंबेडकराइट्स यूनियन ने रोहित वेमुला को दी श्रद्धांजलि

अंबेडकराइट्स यूनियन ने रोहित वेमुला को दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की बरसी पर डीडीयू के अंबेडकराइट स्टूडेंट यूनियन फॉर राइट के सदस्यों ने मुख्य द्वार से छात्रसंघ चौराहे तक जातिवाद विरोधी पैदल मार्च निकालकर...

अंबेडकराइट्स यूनियन ने रोहित वेमुला को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 18 Jan 2019 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की बरसी पर डीडीयू के अंबेडकराइट स्टूडेंट यूनियन फॉर राइट के सदस्यों ने मुख्य द्वार से छात्रसंघ चौराहे तक जातिवाद विरोधी पैदल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। देश से जातिवाद का खात्मा करने का संकल्प लिया।

जातिवाद विरोधी पैदल मार्च में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की I बाद में गेट पर वेमुला के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूनियन के जिला संयोजक मंजेश कुमार ने कहा कि जब दुनिया मंगल ग्रह पर पहुंचकर अंतरिक्ष में मानवत का विस्तार कर रही हो, उस समय देश में जातिवाद जैसी छोटी और घटिया विचारधारा बेहद घृणित है। वेमुला जैसे होनहार छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाये , इससे ख़राब बात देश के लिए क्या हो सकती है I

उन्होंने बताया कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2004 में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की आत्म हत्याएं 35 से बढ़कर 2014 में 41 फीसदी हो गई। उन्होंने कहा कि देश और समाज की बेहतरी के लिए सरकार को जातिवाद के खिलाफ भी कानून बनाना चाहिए और जातिवाद उन्मूलन के लिए जो बानून पूर्व में बने हैं उनको सख्ती से लागू करवाना चाहिए।

इस अवसर पर आदित्य देव, अवनीश कुमार, कुनाल कुमार, सचिन कन्नौजिया, सत्य प्रकाश, गौरव, सुधिराम रावत, जंग बहादुर, रंजीत, ईश कुमार, योगेन्द्र प्रताप, अमित सिंघानिया, विजय निषाद, सोनू सिद्धार्थ, सनी निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेI

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें