मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, डीएम ने लिया जायजा
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान कर्मियों के पहले चरण का...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान कर्मियों के पहले चरण का प्रशिक्षण गुरुवार से जुबिली इंटर कॉलेज में शुरू हो गया। पहले चरण के पहले दिन 10500 कर्मियों को बुलाया गया है। इसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम शामिल हैं। पहले प्रशिक्षित हो चुके मास्टर ट्रेनर यहां ईवीएम, वीवीपैट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
सभी कमरों में लगे प्रोजेक्टर के जरिए मतदान कार्मिकों को मतदान से जुड़ी बारीकियां बताई जा रही हैं। ऐसा पहली बार है जब मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण विश्विद्यालय की जगह जुबिली इंटर कॉलेज में हो रहा है। प्रशिक्षण शुरू होने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने एक-एक कमरे में पड़ताल की और प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिया कि जो भी मतदान बिना सूचना के गायब रहता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।