कल से बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग, एनटीईएस पर ही देखें अपडेट
Gorakhpur News - गोरखपुर से होकर जाने वाली 31 ट्रेनों की टाइमिंग एक जनवरी से बदल जाएगी। ट्रेनों के समय में 5 से 40 मिनट का बदलाव होगा। यात्रियों को एनटीईएस पर टाइमिंग चेक करने की सलाह दी गई है। साथ ही, चार सुपरफास्ट...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अगर आप एक जनवरी या उसके बाद ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो ट्रेनों की टाइमिंग को लेकर अलर्ट हो जाएं। घर से एनटीईएस (नेशनल ट्रेन एंक्वायरी सिस्टम) पर ही टाइमिंग चेक कर घर से निकलें। अगर किसी निजी एप के भरोसे रहे तो आपकी ट्रेन छूट सकती है।
दरअसल, एक जनवरी से गोरखपुर से होकर औैर बनकर जाने वाली 31 ट्रेनों की टाइमिंग बदल दी गई है। प्रमुख ट्रेनों के समय में पांच से 40 मिनट तक का बदलाव किया गया है। इसके साथ ही पूर्व से चलाई जा रही नई ट्रेनों को समय-सारणी में शामिल कर लिया गया है। जिन प्रमुख ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है उनमें गोरखधाम, एलटीटी, रांची पुणे, बांद्रा, आनंद विहार और मैलानी एक्सप्रेस समेत 31 ट्रेनें शामिल हैं। चूंकि इन ट्रेनों को टाइमिंग वर्तमान समय से पहले हो गई हैं ऐसे में यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
इसके साथ ही एक जनवरी से चार सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदल दिया जाएगा। ये बदलाव लखनऊ इंटरसिटी, लखनऊ-पाटलिपुत्र, छपरा-मथुरा और रामपुर-चंड़ीगढ़ ट्रेनों में किया गया है। इससे जहां ट्रेनों का नंबर बदल गया है वहीं किराया भी कम हो जाएगा। दरअसल इन ट्रेनों की औसत स्पीड स्टापेज बढ़ने से कम हो गई।
एक जनवरी से पुराने रूप में आ जाएंगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें
नए साल में अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें पुराने रूप में आ जाएंगी। यूं कह लें कि पैसेंजर ट्रेनें कोविड के साए से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगी। दरअसल अप्रैल 2022 में पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था।
प्रमुख ट्रेनें जिनका गोरखपुर में बदला समय
ट्रेन वर्तमान समय 1 जनवरी से प्रभावी समय
12555 गोरखधाम शाम 4.35 शाम 4.20
12571 हमसफर सुपरफास्ट शाम 7.05 बजे शाम 6.50 बजे
15009 मैलानी एक्सप्रेस रात 10.10 बजे रात 10.15 बजे
15080 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस देर रात 3.35 देर रात 3.30
11123 बरौनी एक्सप्रेस देर रात 2.20 देर रात 2.15
22412 नाहरलागुन सुपरफास्ट सुबह 4.05 बजे सुबह 4 बजे
15045 ओखा एक्सप्रेस सुबह 5 बजे सुबह 4.55 बजे
19410 गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 5 बजे सुबह 4.55 बजे
15028 मौर्या एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे सुबह 7.15 बजे
18630 रांची एक्सप्रेस दोपहर 3.30 बजे दोपहर 2.40 बजे
19092 बांद्रा एक्सप्रेस रात 9.35 बजे रात 9.20 बजे
19490 अहमदाबाद एक्सप्रेस रात 9.35 बजे रात 9.20 बजे
15131 कृषक एक्सप्रेस रात 11 बजे रात 10.55 बजे
15029 पुणे एक्सप्रेस शाम 5.25 बजे शाम 5.10 बजे
22537 कुशीनगर सुपरफास्ट शाम 5.45 बजे शाम 5.35 बजे
15065 पनवेल एक्सप्रेस सुबह 5.25 बजे सुबह 5.05 बजे
15067 बांद्रा एक्सप्रेस सुबह 5.25 बजे सुबह 5.05 बजे
11080 एलटीटी एक्सप्रेस सुबह 5.25 बजे सुबह 5.05 बजे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।