गोरखधाम 13 तो वैशाली 6 घंटे लेट आई
Gorakhpur News - गोरखपुर में घने कोहरे के कारण शनिवार को भी ट्रेनों की देरी जारी रही। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे और वैशाली सुपरफास्ट 6 घंटे लेट पहुंची। इस देरी के कारण यात्रियों को नाश्ते और भोजन की समस्या का...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 19 Jan 2025 03:53 AM
गोरखपुर। घने कोहरे के चलते शनिवार को भी ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी रहा। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 और वैशाली सुपरफास्ट छह घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। शनिवार को बठिंडा से गोरखपुर आने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 9.40 बजे की बजाए रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंची। जबकि, वैशाली सुबह 9.20 बजे की जगह शाम 3.30 बजे पहुंची। ट्रेनों की इस कदर लेटलतीफी से यात्रियों के सामने नाश्ते और भोजन का भी संकट आ गया। जानकारों का कहना है कि ट्रेनों की लेटलतीफी का यह सिलसिला अभी एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।