ट्रेन की चपेट में आने से भेङ पालक समेत 15 भेङियों की मौत
घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद।घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवां कस्बे के जूट मिल्स के पूर्व रेलवे ट्रेक पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक समेत 1
घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा कस्बे के जूट मिल्स के पूर्व रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक समेत 15 भेड़ियों की कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जांच कर शव को गीडा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। भेड़ पालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
महराजगंज जिले के थाना घुघली के तेड़वा निवासी हरिलाल पाल (60) वर्ष को भेड़ बकरियों का पालन करता था। सहजनवा थाना क्षेत्र के बगलाखोर निवासी दामाद पुनवासी पाल भेड़ों को लेकर आया था। जानकारी मिली थी कि दामाद तीन दिन से जानवरों को लेकर जूट मिल्स के पास रह रहा है। हरिलाल उससे मिलने आया था। दिन में 11 बजे के करीब वह जूट मिल्स के पूर्व रेलवे ट्रैक पर भेड़ों के साथ पार कर रहा था। उसी दौरान बस्ती से गोरखपुर जाने वाली एलटीटी ट्रेन आ गई। इसमें भेड़ पालक हरिलाल पाल 15 भेड़ों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची जीआरपीएफ ने पंचनामा कर शव को गीडा पुलिस को सुपर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।