Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Road Accident Claims Life of District Panchayat Member s Husband in Harahi

सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य के पति की दर्दनाक मौत

संक्षेप: Gorakhpur News - हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी अंतर्गत गड़ैना गांव स्थित

Thu, 16 Oct 2025 02:41 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुर
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य के पति की दर्दनाक मौत

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी अंतर्गत गड़ैना गांव स्थित लिंक एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी के पति राजकुमार (53) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे हुआ। सूचना मिलते ही हरनही चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार अपनी बाइक (संख्या UP 53 AS 6245) से कहीं जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

बाइक सर्विस रोड के नीचे गड्ढे में पड़ी मिली, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह खजनी की ओर आ रहे थे या वहां से लौट रहे थे। पुलिस को घटनास्थल से टाटा वाहन के कुछ अवशेष मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हादसा किसी टाटा मोटर्स के चारपहिया वाहन की चपेट में आने से हुआ है। मूल रूप से घोड़सारी गांव निवासी राजकुमार की पहली पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। राजकुमार ने दूसरी शादी खजनी वार्ड संख्या 32 की जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी से की थी और वे उन्हीं के साथ रहते थे।