करमैनी पुल से कूदे युवक का शव दूसरे दिन बरामद
Gorakhpur News - कैंपियरगंज में करमैनी पुल से एक युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया। युवक ने रविवार को नदी में छलांग लगाई थी। दो दिन में चार शव निकाले गए, जिनमें एक सात वर्षीय बच्चे का शव भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों...

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के करमैनी पुल से रविवार को नदी में कूदे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन सोमवार को बरामद कर लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान दो दिन में तीन अन्य शव भी नदी से निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को शिवपुर करमहवा निवासी जय हिन्द (30) रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से करमैनी पुल पहुंचा। वहां उसने शर्ट-पैंट उतारकर नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर करमैनी चौकी पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जगदीशपुर गांव के पास युवक का शव बरामद हुआ।
राप्ती नदी से दो दिन में चार शव बरामद रविवार को जब एसडीआरएफ टीम जय हिन्द की तलाश कर रही थी, उसी दौरान नदी से एक सात वर्षीय बच्चे का शव निकाला गया। उसकी पहचान सिद्धार्थनगर जिले के उसका थाना क्षेत्र के नौखनिया गांव निवासी राहुल के रूप में हुई। वहीं सोमवार को संतकबीरनगर जिले के बढ़या गांव के पास नदी में एक महिला और एक पुरुष का शव उतराता मिला। कैंपियरगंज और मेहदावल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




