Tragic Incidents Four Bodies Recovered from Raptai River in Campierganj करमैनी पुल से कूदे युवक का शव दूसरे दिन बरामद, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Incidents Four Bodies Recovered from Raptai River in Campierganj

करमैनी पुल से कूदे युवक का शव दूसरे दिन बरामद

Gorakhpur News - कैंपियरगंज में करमैनी पुल से एक युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया। युवक ने रविवार को नदी में छलांग लगाई थी। दो दिन में चार शव निकाले गए, जिनमें एक सात वर्षीय बच्चे का शव भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 29 Sep 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
करमैनी पुल से कूदे युवक का शव दूसरे दिन बरामद

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के करमैनी पुल से रविवार को नदी में कूदे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन सोमवार को बरामद कर लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान दो दिन में तीन अन्य शव भी नदी से निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को शिवपुर करमहवा निवासी जय हिन्द (30) रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से करमैनी पुल पहुंचा। वहां उसने शर्ट-पैंट उतारकर नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर करमैनी चौकी पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जगदीशपुर गांव के पास युवक का शव बरामद हुआ।

राप्ती नदी से दो दिन में चार शव बरामद रविवार को जब एसडीआरएफ टीम जय हिन्द की तलाश कर रही थी, उसी दौरान नदी से एक सात वर्षीय बच्चे का शव निकाला गया। उसकी पहचान सिद्धार्थनगर जिले के उसका थाना क्षेत्र के नौखनिया गांव निवासी राहुल के रूप में हुई। वहीं सोमवार को संतकबीरनगर जिले के बढ़या गांव के पास नदी में एक महिला और एक पुरुष का शव उतराता मिला। कैंपियरगंज और मेहदावल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।