तीन मौत से दहला धनहा टोला, किसी के घर नहीं जला चूल्हा
Gorakhpur News - बुजुर्ग पिता ने बेटे और दोनों पौत्रियों को दी मुखाग्नि, घाट पर मौजूद हर किसी
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद बिजली के एचटी तार गिरने से जिंदा जले पिता-पुत्री और भतीजी का सोमवार को एक साथ माड़ापार के मुक्तिधाम घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया है। हीरा निषाद ने बेटे के साथ ही पौत्रियों को मुखाग्नि दी। इस दौरान घाट पर मौजूद हर किसी की आंखें नम थीं।
हर कोई विद्युत विभाग की जर्जर और लचर विद्युत व्यवस्था को कोस रहा था। इससे पहले पीएम के बाद शव को लेकर परिवारीजन घर पहुंचे और एक बार फिर परिवार में चीख पुकार मच गया। इसके बाद परिजन माड़ापार के मुक्तिधाम घाट पहुंचे। वहां चिता को मुखाग्नि देते समय मृतक शिवराज के 60 वर्षीय पिता हीरा निषाद फफक फफक कर रो पड़े। इस दौरान विधायक सरवन निषाद, एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ कैण्ट योगेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष संजय मिश्रा व विद्युत विभाग के अधिकारियों व पुलिस फोर्स सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उधर, इस घटना के बाद विशुनपुर खुर्द के धनहा टोला में मातम से किसी के घर मे चूल्हा नहीं जला।
घर लौट रहे शिवमंगल की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
पुत्री अन्नू (9) की हादसे में मौत की सूचना पाकर पिता शिवमंगल राजस्थान प्रान्त के जयपुर से घर के लिए रवाना हो गए। वह जयपुर में पेंट पालिश का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को घर आने के लिए बस पकड़ लिए। वह जिस बस से घर आ रहे थे, वह रास्ते में कही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए।
...मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई
हाई टेंशन तार से हुए दर्दनाक हादसे में पति शिवराज व इकलौती बेटी अदिति की मौत ने प्रमिला देवी को झकझोर कर रख दिया है। प्रमिला को बहुत बड़ा दर्द मिल गया। वह सदमे में है। रह रह कर बेहोश हो जा रही हैं। उसका कहना था कि उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई। पति व इकलौती संतान दोनों नहीं रहे। अब वह किसके सहारे जिंदा रहेंगी। इण्टर पास प्रमिला का कहना है कि उसके जीवन की सारी खुशियां ही एक साथ चली गई है।
बार-बार कानो में सुनाई दे रही है अन्नू की आवाज
मृतका अन्नू (9) की मां चांदनी देवी ने कहा कि उनकी दो पुत्री खुशी (11) व अन्नू (9) थी। अन्नू साथ छोड़ कर चली गई। उसकी आवाज अभी भी कान में गूंज रही है। बड़ी बहन खुशी भी छोटी बहन को रह रह कर याद करके रो रही है। बड़ी बेटी कक्षा 3 में पढ़ती है।
मां ने कहा-भगवान ने मेरे परिवार के साथ अन्याय कर दिया
मृतक शिवराज की मां कुन्ती देवी ने कहा बेटे और दो पौत्रियों को भगवान ने उनसे छीन लिया। परिवार पर दुख का बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है। इसकी भरपाई नहीं हो पाएगी। बेटा बाजार करने गया तो वह उसके घर आने का इन्तजार कर रही थी। पर वह नहीं आया उसकी मौत की खबर आई। उन्होंने बहू प्रमिला व बड़ी बहू चांदनी के परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग की।
पीड़ित परिवार से मिलीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष, बधाया ढांढस
सोनबरसा/चौरीचौरा। सोनबरसा बाजार में बिशुनपुर खुर्द धनहा टोले के तीन लोगों की एचटी लाइन से हुई मौत की घटना को लेकर सोमवार की सुबह कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटा और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार को हर प्रकार की सहायता व सुविधा मुहैया कराने की शासन से मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।