दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ थाना क्षेत्र के लहसड़ी बंधे पर शिव मंदिर के पास

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ थाना क्षेत्र के लहसड़ी बंधे पर शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, बाइक (संख्या UP53DH3848) और एक पल्सर बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गोविंद चौधरी (21 वर्ष), निवासी लहसड़ी, थाना रामगढ़ताल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पल्सर बाइक पर सवार रोशन शुक्ला (20) निवासी महुई शुघरपुर और सूरज (22) भी घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोविंद चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
अन्य दोनों घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




