गोरखपुर में पिता-पुत्री और भतीजी के ऊपर गिरी एचटी लाइन, तीनों की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम किया
Gorakhpur News - सोनबरसा बाजार में रविवार को एक दर्दनाक घटना में बाइक सवार पिता-पुत्री और भतीजी की हाईटेंशन तार गिरने से जलकर मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और शव को हाईवे पर...

सोनबरसा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार इलाके में रविवार की शाम 5.40 बजे बिजली के हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार पिता-पुत्री और भतीजी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इसे लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प भी हुई। हालांकि बाद में पुलिस शव को कब्जे में लेने में कामयाब रही।
एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी हीरा निषाद का 25 वर्षीय बेटा शिवराज निषाद रविवार की शाम अपनी दो साल की बेटी अदिती और साल की भतीजी अन्नू पुत्री शिवमंगल के साथ सोनबरसा बाजार से सब्जी व अन्य सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह सोनबरसा बाजार के नहर पर ही पहुंचा था कि अचानक नहर पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का जम्पर टूट गया और हाईटेंशन तार इनके ऊपर गिर गया, तार में 11 केवीए विद्युत प्रवाहित हो रही थी।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक पर सवार शिवराज,अदिती और अन्नू को बचने का मौका ही नहीं मिला वह धू-धू कर जलने लगे। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई कटवाने की कोशिश की। आरोप है कि फोन करने के सात मिनट बाद सप्लाई काटी गई तब तक तीनों की जलकर मौत हो चुकी थी।
फोन करने के 7 मिनट बाद कटी लाइन
सोनबरसा बाजार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जल रहे दो बच्चों और शिवराज को बचाने के लिए स्थानीय लोग जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र के जिम्मेदारों को लगातार फोन करते रहे। लोगों के लगातार फोन करने के बावजूद 7 मिनट बाद लाइन कटी। लाइन कटने के बाद पास के एक दुकानदार ने फायर सिलेंडर से लगी आग को बुझाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।