एक दिन एक चौराहा : पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क से हटाया गया गैराज
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के भीतर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मंगलवार को

गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के भीतर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मंगलवार को एक दिन एक चौराहा अभियान के तहत काली मंदिर तिराहा पर कार्रवाई यहां सड़क को गैराज बनाकर मोटर वाहनों की मरम्मत करने वालों को पुलिस ने हटाया। वेल्डिंग करने वालों को भी सड़क से दूर किया गया। इस दौरान ट्रैफिक संचालन में बाधा पहुंचा रहे वाहनों का पुलिस ने चालान किया।
एसपी संजय कुमार के नेतृत्व में टीआई मनोज राय और टीम ने काली मंदिर तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा तक अभियान चलाया। इस दौरान चौराहे पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को बताया गया कि चौराहे के आसपास कोई वाहन पार्क न होने दें। गोलघर की तरफ कोई भी ऑटो और ई-रिक्शा जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई। पुलिसकर्मियों को बताया कि चौराहे के आसपास ठेला इत्यादि भी नहीं खड़े होने दिया जाएगा। बाईं लेन को खाली करने के संबंध में जानकारी दी गई।
नो पार्किंग में खड़े 182 वाहनों का किया चालान
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ नौसड़, कचहरी, गणेश, धर्मशाला चौराहा पर कार्रवाई की। मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट तक सड़क के दोनों साइड में अतिक्रमण हटवाया गया। क्रेन से 06 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड पहुंचा दिया गया। 02 वाहनों को सीज करते हुए नो पार्किंग में खड़े कुल 182 वाहनों का चालान किया गया। नगर निगम की ओर अतिक्रमण करने के आरोप में 40 दुकानों का चालान किया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल ने 8000 रुपये जुर्माना वसूलते हुए दो ठेलों को जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।