ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमोबाइल पर टिकट, पेपरलेस होगी रेल की यात्रा

मोबाइल पर टिकट, पेपरलेस होगी रेल की यात्रा

एक ओर जहां स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर टिकटिंग सिस्टम को और अधिक स्मार्ट बनाया जा रहा है। इस क्रम के पहले चरण में जहां अभी मोबाइल से टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है वहीं...

मोबाइल पर टिकट, पेपरलेस होगी रेल की यात्रा
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Thu, 15 Feb 2018 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर जहां स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर टिकटिंग सिस्टम को और अधिक स्मार्ट बनाया जा रहा है। इस क्रम के पहले चरण में जहां अभी मोबाइल से टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है वहीं जल्द ही इसे पेपरलेस कर दिया जाएगा और मोबाइल पर आया बुकिंग संदेश ही मान्य होगा। इस सिस्टम के शुरु हो जाने से न तो लाइन में लगने का झंझट होगा और न ही टिकट गायब होने का तनाव होगा। मोबाइल पर आए संदेश ही यात्रा पूरी हो जाएगी। 

फिलहाल जनरल टिकट बुक करने के लिए जो एप लांच किया गया है उसमें टिकट बुक करने के बाद स्टेशन से पर जाकर प्रिंट लेना होता है। इस सुविधा के बाद भी यात्रियों में लाइन में लगना ही पड़ता है लेकिन पेपरलेस हो जाने के बाद इस झंझट से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही सबसे बड़ी सहूलियत यह होगी कि यात्री कहीं से भी कहीं के लिए टिकट बुक कर सकेगा। 

यह भी जानिए
गोरखपुर से रोजाना साधारण श्रेणी का टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों की संख्या
करीब-30 हजार
गोरखपुर से साधारण श्रेणी के बिकने वाले टिकटों की संख्या लगभग 12 हजार
गोरखपुर से और होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या-169  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें