Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरThree youths kidnapped from a four wheeler in Gulriha found at property dealer 39 s house

गुलरिहा में चार पहिया गाड़ी से तीन युवकों का अपहरण, प्रापर्टी डीलर के घर मिले

गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा से गाड़ी का किस्त जमा करने जा रहे एक युवक

गुलरिहा में चार पहिया गाड़ी से तीन युवकों का अपहरण, प्रापर्टी डीलर के घर मिले
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 29 July 2024 04:15 AM
हमें फॉलो करें

गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा से गाड़ी का किस्त जमा करने जा रहे एक युवक और उसके दो साथियों का बदमाशों ने चार पहिया गाड़ी से अपहरण कर लिया। आरोपित बंद गाड़ी में युवकों को मारते पीटते हुए शाहपुर क्षेत्र के मोहनापुर ले गए। डायल 112 पर एक युवक की मां ने पुलिस को सूचना दी तो शाहपुर और गुलरिहा पुलिस सख्ते में आ गई। देर शाम तीनों युवकों को पुलिस बरामद कर दो आरोपितों को हिरासत में ले ली है। मामला जमीनी खरीद फरोख्त में लेन देन का बताया जा रहा है। अपहृत युवक की मां ने चार नामजद के खिलाफ हत्या की नियत से अपहरण का आरोप लगाया है। गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अशरफपुर की रहने वाली कमला देवी की बहन जंगल एकल नंबर दो में रहती हैं। बहन का लड़का आदित्य शाहपुर क्षेत्र के मोहनापुर निवासी कुछ लोगों के साथ जमीन का कारोबार करता है और एक जमीन के खरीद फरोख्त में आदित्य ने किसी के खाते में 2 लाख ट्रांसफर किए तो वह रुपए मिलते ही फरार हो गया। जिसपर प्रापर्टी डीलर योगेंद्र यादव ने आदित्य पर रुपए को लेकर दबाव बनाने लगा। कमला देवी ने बताया कि उसका बेटा संजीत,गांव का रहने वाला शुभम व रामपुर निवासी आफताब तीनों सोमवार को बाहर जाने वाले थे, उससे पहले संजीत दोनों मित्रो के साथ बाइक की किस्त जमा करने शहर की तरफ जा रहा था। तभी मोगलहा के पास कार सवार तीनों युवकों का अपहरण कर लिए। संजीत ने अपनी मां को फोन पर सूचना दी कि मां मुझे कुछ लोग मारपीट कर कही ले जा रहे है तुरंत आओ! इतना सुनते ही मां ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर गुलरिहा थाने पहुंच गई। अपहरण की सूचना मिलते ही गुलरिहा व शाहपुर पुलिस ने देर शाम तीनों युवकों को मोहनापुर स्थित प्रापर्टी डीलर योगेंद्र यादव के घर से बरामद कर दो आरोपित को हिरासत में ले लिया है। इधर पीड़ित युवक की मां ने बेटे का किसी से विवाद नहीं होने की बात कहते हुए हत्या की नियत से अपहरण करने का आरोप लगा चार नामजद योगेंद्र यादव,देवेंद्र मिश्रा,अजय व ओमप्रकाश के खिलाफ तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें