ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरप्रदर्शन कर रहे किन्नरों के तेवर देख पुलिस के फूले हाथ-पांव

प्रदर्शन कर रहे किन्नरों के तेवर देख पुलिस के फूले हाथ-पांव

कुशीनगर के कप्तानगंज में किन्नरों के ट्रस्ट की भूमि को बैनामा करवाने का आरोप लगाते हुए किन्नरों के हुजूम ने तहसील से लगायत थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। किन्नरों का आरोप है कि उनके आवास परिसर के...

प्रदर्शन कर रहे किन्नरों के तेवर देख पुलिस के फूले हाथ-पांव
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 13 Jun 2017 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर के कप्तानगंज में किन्नरों के ट्रस्ट की भूमि को बैनामा करवाने का आरोप लगाते हुए किन्नरों के हुजूम ने तहसील से लगायत थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। किन्नरों का आरोप है कि उनके आवास परिसर के बगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने झांसा देकर 2 जून को फर्जी तरीके से उनके ट्रस्ट की भूमि को बैनामा करा लिया है। किन्नरों के तेवर देख तहसील प्रशासन और थाने में पुलिस कर्मियों के सांस फूलने लगे। बाद में एसओ आरके यादव ने किन्नरों को समझा-बुझाकर शांत कराया। किन्नर जब तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी उन्हें बैनामा में गवाही देने वाले एक गवाह के तहसील में होने की सूचना मिली। इसके बाद किन्नर और भी उग्र हो गए तथा गवाही देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। फिर किन्नरों ने उस व्यक्ति को थाना में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे किन्नर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपे तथा थाने में पहुंचकर पुलिस को भी तहरीर सौंपी। एसओ आरके यादव ने मामले को समझने के बाद गवाही देने वाले व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी गलती मानते हुए नोटरी बनवाकर किन्नरों के पक्ष में पुलिस को दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें