बंद कमरे का ताला तोङकर नगदी समेत लाखो की चोरी
Gorakhpur News - गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 23 में एक बंद कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित धर्मेंद्र सिंह ने अपने मकान में चोरी की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...
घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 23स्थित बंद कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर ली । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
बिहार के छपरा जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा निवासी धर्मेंद्र सिंह गीडा के सेक्टर 23स्थित ओम तिवारी के मकान में किराए का कमरा लेकर रहते हैं।पांच जनवरी को वह कमरे में ताला बंद कर परिवार के साथ बिहार अपने गांव चले गये थे।सोमवार को जब लौटे तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ है।अन्दर गये तो देखा सारा सामान बिखरा है।आलमारी का लाक तोङकर चोर 50हजार नगद,सात सोने की अंगूठी,एक हार,तीन मंगलसूत्र,एक चेन ,पांच चांदी का पायल चुरा ले गये।पीड़ित ने मकान मालिक व उनके मददगार पर चोरी की आशंका जताई है।थानेदार विजय सिंह ने बताया केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है,जल्द चोरी का खुलासा किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।