ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजिला अस्पताल में दाद, खाज, खुजली का मरहम खत्म

जिला अस्पताल में दाद, खाज, खुजली का मरहम खत्म

जिला अस्पताल में गंभीर बीमरियों की दवाएं तो छोड़िए यहां दाद, खाज, खुजली का मरहम तक खत्म हो गया है। मरहम खत्म हो जाने से बुधवार को 50 से ज्यादा मरीजों को बिना दवा के ही वापस लौटना...

जिला अस्पताल में दाद, खाज, खुजली का मरहम खत्म
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 03 Jan 2018 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल में गंभीर बीमरियों की दवाएं तो छोड़िए यहां दाद, खाज, खुजली का मरहम तक खत्म हो गया है। मरहम खत्म हो जाने से बुधवार को 50 से ज्यादा मरीजों को बिना दवा के ही वापस लौटना पड़ा।

ओपीडी के दवा काउंटर पर स्किन एलर्जी महज 50 ट्यूब बची थी। 12 बजे तक सभी ट्यूट खत्म हो गई। इसके बाद जो भी मरीज आए उन्हें दवा नहीं मिली। ड्रग स्टोर में दवा खोजी गई तो वहां भी स्टाक खत्म हो चुका था। इसके चलते मरीजों को बिना दवा के ही लौटना पड़ा।

डॉ. बीके सुमन ने बताया कि ठंड में शरीर की सही ढंग से साफ-सफाई नहीं कर पाने के चलते बड़ी संख्या में लोग खुजली और स्किन एलर्जी की गिरफ्त में आ रहे हैं। साफ-सफाई पर थोड़ा ध्यान रखकर इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है। वहीं दवा खत्म होने के संबंध में एसआईसी डॉ. राज कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑर्डर भेजा गया है। एक-दो दिन में सप्लाई आ जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें