ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरहोली में नहीं होगी दिक्कत, लंबे रूट पर चलेंगी 300 बसें

होली में नहीं होगी दिक्कत, लंबे रूट पर चलेंगी 300 बसें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता होली में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को दिक्कत...

होली में नहीं होगी दिक्कत, लंबे रूट पर चलेंगी 300 बसें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 14 Mar 2022 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

होली में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारी की है। लंबे रूट पर रोडवेज 300 अतिरिक्त बसें चलाएगा। 15 मार्च से होली स्पेशल बसें चलेंगी। इनका संचालन 30 मार्च तक किया जाएगा। कर्मचारियों को इस दौरान प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

परिवहन निगम होली स्पेशल बसों को 16 मार्च से 28 मार्च तक चलाएगा। इस दौरान लगातार ड्यूटी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य दूर दराज के जिलों के बस स्टेशन के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं।

दिल्ली से आते हैं सबसे अधिक यात्री

गोरखपुर में दिल्ली से सबसे अधिक यात्री होली में आते हैं। इसका ध्यान रखते हुए फिट बसों का लगाया गया है। दिल्ली के लिए एसी बसों की भी संख्या बढ़ाई गई हैं, ताकि फ्लाइट और एसी ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को आने में दिक्कत न हो। इसमें ट्रेंड ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी लगाई गई हैं।

इन रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें

गोरखपुर-कानपुर-देवरिया-25

गोरखपुर-लखनऊ-143

गोरखपुर दिल्ली-87

गोरखपुर-दिल्ली-बढ़नी-06

सोनौली-विंध्यनगर-02

सोनौली-प्रयागराज-20

सोनौली-वाराणसी-20

होली में अतिरिक्त बसों को 16 मार्च से संचालित किया जा रहा है। साथ ही प्रयागराज और वाराणसी रूटों पर भी बसें बढ़ाई गई हैं। यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए 30 मार्च तक बसों का संचालन किया जाएगा।

पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े