ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरनगर निगम में होंगे 100 वार्ड, जीडीए में शामिल होंगे 200 गांव

नगर निगम में होंगे 100 वार्ड, जीडीए में शामिल होंगे 200 गांव

नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण का अब नए सिरे से विस्तार होगा। निगम में जहां अब 100 वार्ड होंगे वहीं प्राधिकरण में 200 नये गांव शामिल होंगे। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद...

नगर निगम में होंगे 100 वार्ड, जीडीए में शामिल होंगे 200 गांव
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 21 Oct 2019 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण का अब नए सिरे से विस्तार होगा। निगम में जहां अब 100 वार्ड होंगे वहीं प्राधिकरण में 200 नये गांव शामिल होंगे। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला विस्तार की कवायद में जुट गया है।

नगर निगम में वर्तमान में 70 वार्ड हैं। उसे बढ़ाकर 100 वार्ड करने की कवायद की जा रही है। ऐसे में अगले निकाय चुनाव में 100 पार्षदों का चुनाव किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में 43 गांवों को शामिल करने की उम्मीदें हैं। ऐसे में प्रधान का चुनाव करने वाले 43 गांव पार्षद का निर्वाचन करेंगे। वर्ष 2000 में नगर निगम का अंतिम बार विस्तार हुआ था। इसके पहले नगर निगम में कुल 60 वार्ड थे। वर्तमान में नगर निगम का दायरा 147 वर्ग किमी में है, नए विस्तार के बाद नगर निगम का दायरा 220 वर्ग किमी तक होने की उम्मीद है। वर्तमान में नगर निगम की आबादी नौ लाख के आसपास है। विस्तार के बाद यह संख्या 15 लाख होने की उम्मीद है। नए विस्तार में दो से तीन गांव या मोहल्ले मिलकर एक वार्ड बनेंगे।

इन गांवों के शामिल होने की उम्मीद

सिक्टौर तप्पा हवेली, रानीडीहा, सूबा बाजार, जंगल सिकरी, भरवालिया बुजुर्ग, कजाकपुर, बड़गो, रजही, मनघट, गायघाट, पथरा, बाघारानी, गायघाट खुर्द, अमवा तप्पा हवेली, जंगल हकीम नंबर 2, हरसेवकपुर नंबर 2, जंगल छत्रधारी, चैनपुर, मुंडेरा, मिर्जापुर तप्पा खुटहन, करमहा, दौलतपुर, पीपरी, भिलौरी खुर्द, भिलौरी बुजुर्ग, बहरामपुर दक्षिणी, जंगल एकला नंबर 1, जंगल एकला नंबर 2, अमवा तप्पा खुटहन, गुलहरिया, जंगल धूसड़, जंगल तिकोनिया नंबर 1, जंगल तिकोनिया नंबर 2, जंगल तिकोनिया नंबर 3, सोनबरसा तप्पा-मराछी चंदौर, सिक्टौर तप्पा-मराछी चंदौर, जंगल बहादुर अली, नरूद्दीन चक, रहमत नगर, चकरा दोयम, चकरा सोयम, डोमिनगढ़ रामपुर।

प्राधिकरण का दायरा 200 गांवों तक बढ़ेगा

जीडीए जल्द ही शहर के चारों तरफ अपनी सीमा का विस्तार करेगा। इससे सीमा से लगे 200 से अधिक गांव प्राधिकरण के दायरे में आ जाएंगे। इससे इन गांवों में नियोजित विकास की राह तो खुलेगी। जीडीए ने महायोजना 2031 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में लंबे समय से लटके 1700 एकड़ के विनियमित क्षेत्र के भी नियमित हो जाने के आसार हैं। छह साल पहले तत्कालीन डीएम एवं जीडीए उपाध्यक्ष रवि कुमार एनजी ने प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने की पहल की थी। उन्होंने संबंधित तहसीलों से संबंधित गांवों का मानचित्र, खसरा-खतौनी और अन्य जानकारियां मांगीं थीं। लेकिन पूरी कवायद ठंडे बस्ते में चली गई थी।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम और जीडीए का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के क्रम में नगर निगम के मौजूदा 70 वार्ड को बढ़ाकर 100 वार्ड करने की तैयारी है। वहीं प्राधिकरण के दायरे में 200 नए गांव शामिल करने की योजना है। जल्द ही दोनों के संबंध में जरूरी कदम उठाये जाएंगे।

के. विजयेन्द्र पाण्डियन, डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें