Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTheft of 30 Bags of Wheat from Pickup at Jindapur Chauraha
पिकअप पर लदा 30 बोरा गेहूं चोरी
Gorakhpur News - जंगल कौड़िया के जिन्दापुर चौराहे पर राम दरस साहनी की दुकान के सामने खड़े पिकअप से अज्ञात चोरों ने 30 बोरी गेहूं चुरा लिया। राम दरस साहनी की फर्म धीरज ट्रेंडिंग कम्पनी है। उन्होंने मंगलवार की शाम 90...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 10:31 PM

जंगल कौड़िया। पीपीगंज थाना क्षेत्र क़े जिन्दापुर चौराहे पर स्थित राम दरस साहनी की दुकान के सामने खड़े पिकअप मे रखे 30 बोरा गेंहू अज्ञात चोर उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, राम दरस साहनी की धीरज ट्रेंडिंग कम्पनी के नाम से फर्म है। वह गल्ला की खरीद फरोख्त करते हैं। मंगलवार की शाम 7 बजे अपने पिकअप पर 90 बोरी गेंहू लदवा कर दुकान के सामने खड़ा करवाए थे। सुबह पांच बजे उठे तो उसमें से 30 बोरी गेहूं चोरी हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।