ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकिडनी का इलाज कराने पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

किडनी का इलाज कराने पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किडनी का इलाज कराने पहुंचा युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। युवक को सिद्धार्थनगर के अस्पताल से रेफर किया गया था। मंगलवार की सुबह उसकी रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया।...

किडनी का इलाज कराने पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 20 May 2020 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किडनी का इलाज कराने पहुंचा युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। युवक को सिद्धार्थनगर के अस्पताल से रेफर किया गया था। मंगलवार की सुबह उसकी रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

सिद्धार्थनगर निवासी युवक सोमवार की रात को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। परिजन उसे एम्बुलेंस से लेकर आए। उसकी उम्र 24 वर्ष है। युवक को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। संदेह होने पर डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराई। सीबी नेट से हुई जांच में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद हड़कंप मच गया। युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसकी तस्दीक बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि युवक किडनी के संक्रमण से जूझ रहा है। उसका इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें