ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपत्नियां खुश, शौकीन कह रहे ‘लैला ही दिला दो साहब

पत्नियां खुश, शौकीन कह रहे ‘लैला ही दिला दो साहब

कोरोना इफेक्ट राबबंदी से परेशान है शराब के शौकीन -आबकारी अफसरों और लाइसेंसियों के मोबाइल पर दर्जनों फोन -आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वीआईपी फोन से हैं परेशान गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कोरोना संक्रमण...

पत्नियां खुश, शौकीन कह रहे ‘लैला ही दिला दो साहब
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 27 Mar 2020 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताआमजन इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे इसके लिए जिला प्रशासन अब गली-मोहल्लों में मोबाइल एटीएम भेजने की तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है कि कुछ दिन बाद लोगों के पास कैश की दिक्कत होगी। ऐसे में क्षेत्रवार मोबाइल एटीएम भेजे जाएंगे। जहां लोग आसानी से कैश निकाल सकेंगे।डीएम ने बताया कि जिन बैंकों के पास मोबाइल एटीएम हैं उन सभी ने सहमति दी है। सभी एटीएम की रूटवार लिस्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह संकट का वक्त है लेकिन जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी को भी दिक्कत न होने पाए। कहा कि यह सही है कि इस संकट के वक्त में कुछ लोगों को असुविधा हो रही होगी लेकिन यह असुविधा कुछ ही समय के लिए है। पूरी कोशिश है कि सब कुछ पटरी पर आ जाए। उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि अति आवश्यक वस्तुओं की ही डिलीवरी लें। ऐसी वस्तुओं की डिमांड न करें जो बहुत जरूरी नहीं है। इससे सभी को सुविधा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें