द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों ने मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान
गोरखपुर। द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों ने सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन...

गोरखपुर। द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों ने सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। पटना सेंट्रल स्कूल, बिहार में 18 से 21 अक्टूबर तक प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के छात्र, बिहार, झारखंड के सभी सीबीएसई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। अंडर 14 आयु वर्ग में छात्रों में कक्षा 9 के रौनक पांडेय ने 300 मीटर ट्रायल रेस में गोल्ड मेडल तथा 500 मीटर रेस मे सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। अंडर 10 आयु वर्ग के छात्रों मे कक्षा 4 के पार्थ श्रीवास्तव ने 300 मीटर ट्रायल रेस में सिल्वर मेडल तथा 500 मीटर रेस मे ब्राउंज मेडल प्राप्त किया। छात्राओं के अंडर 14 के आयु वर्ग में कक्षा 7 की वैभवी सिंह ने 300 मीटर ट्रायल रेस व 500 मीटर रेस दोनो में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 8 की उन्नति शुक्ला ने 1000 मीटर रेस में सातवां स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक आरपी शाही व उप प्रधानाचार्या मोउ भट्टाचार्या जांगिड़ ने छात्रों, स्केटिंग ट्रेनर निखिल राठौर व पूरी टीम को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
---
