थाने की बैरक की छत से गिरकर सिपाही की मौत
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राजघाट थाने के छत से गिरकर सिपाही की मौत हो गई।...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
राजघाट थाने के छत से गिरकर सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बलिया के बासडीह निवासी 25 वर्षीय सिपाही अभिषेक सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह गोरखपुर में तैनात थे। वह 2021 बैच के सिपाही थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजघाट थाने के बसंतपुर चौकी पर थी। वह राजघाट में 10 महीने से तैनात थे।रोजाना की तरह वह थाने के बैरक के प्रथम तल पर सोमवार की रात सोए थे।
मंगलवार की भोर में शरीर असंतुलित हो गया और प्रथम तल से नीचे गिर गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जंहा उनकी मौत हो गयी। अभी उनकी शादी नही हुई थी। मौत से पुलिसकर्मियों में शोक है। अभिषेक की मौत की खबर उनके गांव पर दी गयी है।अभी तक परिजन गोरखपुर नहीं आए थे। उनके पिता किसान है। वह एक भाई व एक बहन है।
