डीएम के निर्देश के बाद भी गढ्ढामुक्त नहीं हुई सड़क
चौरीचौरा (गोरखपुर) । हिन्दुस्तान संवाद विधानसभा क्षेत्र की कुछ ऐसी सड़क है जिस...

चौरीचौरा (गोरखपुर) । हिन्दुस्तान संवाद
विधानसभा क्षेत्र की कुछ ऐसी सड़क है जिस पर लोनिवि की नजर नही जा रही है। गढ्ढामुक्त करने में पैचिंग वर्क करा दिया लेकिन फिर सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है।
बड़ी बात यह है कि विश्वम्भरपुर में एक माह पूर्व डीएम के चौपाल में जर्जर सड़कों की संमस्या उठी तो डीएम ने लोनिवि के सहायक अभियंता को तत्काल काम शुरू कराने का निर्देश दिए लेकिन कही भी काम शुरू नहीं हुआ। सड़कों की हालत कब सुधरेगी? इसको लेकर लोग परेशान है। क्षेत्र की टूटी सड़कों पर रोजाना यात्रा करने वाले झटके खाने के साथ धूल भी फांकने को मजबूर हैं। गोरखपुर- देवरिया व गोरखपुर-कसया मार्ग को जोड़ने वाली फुटहवाइनार-सोनबरसा मार्ग की हालत सरदारनगर से सोनबरसा तक इतनी खराब हो गई है कि लोग इस मार्ग पर यात्रा करने से कतराने लगे हैं। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह कहना मुश्किल है। हालांकि दो माह पूर्व इसका पैच वर्क एक ठेकेदार द्वारा कराया गया,लेकिन पैचिंग करने वालों ने कोरम पूरा करने के अलावा गड्ढों को भरना मुनासिब नहीं समझा। दूसरी तरफ फुलवरिया कुर्मी टोला चौराहे से सरदारनगर को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय है। चौपाल के दौरान डीएम ने लोनिवि से खुद पूछा था कि बताओ सड़कों की दशा कब सुधरेगी? तब विभाग के सहायक अभियंता ने एक माह में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने का वादा किया। लेकिन एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी काम शुरू नही हुआ। जिले की बैठक में डीएम ने 15 दिन में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। इस मार्ग पर यात्रा करने वाले रामशंकर गुप्ता, सन्नी गुप्ता, उमा मोदनवाल, गौकरन, कमल पासवान, जयशंकर उपाध्याय, विनोद यादव, भोला पासवान, इद्रीश अंसारी, नैमुद्दीन सहित लोगों ने सड़क को शीघ्र गढ्ढामुक्त करने की मांग किया है।
