ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरCM योगी के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत महापुराण एवं अखण्ड ज्योति की शोभायात्रा आज

CM योगी के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत महापुराण एवं अखण्ड ज्योति की शोभायात्रा आज

श्री गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर में श्रीमद्भागावत महापुराण एवं अखण्ड ज्योति की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 2.30 बजे से निकलने...

CM योगी के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत महापुराण एवं अखण्ड ज्योति की शोभायात्रा आज
गोरखपुर मुख्य संवाददाता,गोरखपुर Wed, 11 Sep 2019 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

श्री गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर में श्रीमद्भागावत महापुराण एवं अखण्ड ज्योति की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 2.30 बजे से निकलने वाली शोभायात्रा में सीएम योगी संग कथाव्यास स्वामी राघवाचार्य, दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेशदास, महंत राममिलन दास, महंत रविन्द्र दास, महंत प्रेमदास, महंत रामनाथ, महंत मिथलेश नाथ समेत काफी संख्या में संत, महात्मा और यजमान शामिल होंगे। 
श्रीगोरखनाथ मन्दिर में युग पुरुष महंत दिग्विजयनाथ की 50वीं एवं राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ की 5वीं पुण्यतिथि पर होने वाले साप्ताहिक समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार को महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में अपराह्न 03 बजे से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ की अमृत वर्षा शुरू होगी। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा को समसामयिक राष्ट्रीय-सामाजिक मुद्दो से जोड़ कर कथाव्यास ब्रह्मलीन दोनों महाराज के विचारो एवं उनकी इच्छाओं को जन-जन तक पहुँचाएंगे। धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए राजधर्म का वह संदेश भी कथा में गूँजेगा, जो भारत की ऋषि परम्परा देती रहीं है। व्यक्ति को परिवार, समाज, राष्ट्र के दायित्ववोध को समझाते हुए श्रीमद्भागवत कथा के विविध पात्रो के आदर्श को भक्तो के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 

कथा में ये यजमान होंगे शामिल
शोभायात्रा में जयमान महंत रविन्द्रदास, ईश्वर मिश्र, मेयर सीताराम जायसवाल, जवाहरलाल कसौधन, पुष्पदन्त जैन, ओम प्रकाश जालान, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, गंगा राय, अरूण कुमार अग्रवाल उर्फ लाला बाबू, विकास जालान, संतोष कुमार अग्रवाल उर्फ शशि, महेश पोद्दार, जितेन्द्र बहादुर चन्द, जितेन्द्र बहादुर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, मारकण्डेय यादव, गोरख सिंह, ओम प्रकाश कर्मचन्दानी, उर्मिला सिंह, रेवती रमणदास अग्रवाल, अवधेश सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रदीप जोशी, अतुल सर्राफ, मत्युंजय सिंह, चन्द बंसल सपरिवार शामिल होंगे, और कथा सुनेंगे। 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 रुटों पर चलेगी बस
श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं को आवामन में दिक्कत न हो, इसलिए पांच रुटों पर निशुल्क बस की व्यवस्था अपराह्न 2 बजे संचालित की जाएगी। 
पहला रुट: लालडिग्गी पार्क-बाबा चैन सिंह मन्दिर-इलाहीबाग-सूर्यकुण्ड ओवरब्रिज -रामलीला मैदान-अधियारीबाग होते हुए गोरखनाथ मन्दिर
दूसरा रुट: मुंशी प्रेमचन्द्र पार्क- टीडीएम चौराहा- रीड्स साहब धर्मशाला- शास्त्रीचौक-गोलघर-धर्मशाला हुए गोरखनाथ मन्दिर
तीसरा रुट: इंजीनियरिंग कालेज -गिरधरगंज-छात्रसंघ चैराहा-विश्वविद्यालय चैराहा- रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप तिराहा होते हुए गोरखनाथ मन्दिर
चौथा रुट: गीतावाटिका - धर्मपुर तिराहा-पादरीबाजार पुलिस चैकी-खजांची चैराहा-स्पोट्स कालेज-राणी सती मन्दिर-जंगल नकहा ओवरब्रिज-रामनगर चैराहा हुए गोरखनाथ मन्दिर
पांचवां रुट: महेसरा - बरगदवा-राजेन्द्रनगर होते हुए गोरखनाथ मन्दिर। 

राष्ट्रीय पुनर्जागरण यज्ञ एवं सन्त समाज पर संगोष्ठी को संबोधित करेंगे सीएम
साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतर्गत गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 10.30 बजे  ‘राष्ट्रीय पुनर्जागरण यज्ञ एवं सन्त समाज’ विषय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। यह संगोष्ठी दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में सम्पन्न होगी। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जबलपुर से पधारे जगद्गुरू स्वामी डॉ श्यामदास एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के प्रोफेसर सतीश चन्द्र मित्तल होंगे। संगोष्ठी में पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामअचल सिंह का व्याख्यान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें